अलवर. शहर में बुधवार तड़के फिर से पेंथर के आने से हड़कंप मच गया। यह पेंथर शहर के बीचोंबीच जीडी गर्ल्स कॉलेज के समीप जय कृष्ण क्लब में दीवार फांदकर घुस गया। इसके बाद वहां लॉन से होकर क्लब के कार्ड प्ले रुम में घुस गया। पेंथर के गुर्राने की आवाज सुनकर कर्मचारियों ने क्लब के सचिव बाबूलाल झालानी को सूचना दी।